डीएसएसएसबी एक्जाम कैलेंडर जून 2025 जारी कर दिया गया है दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड की तरफ से जून 2025 के अंदर आयोजित होने वाली परीक्षाओं के लिए यह कैलेंडर जारी किया है इसके अंदर परीक्षाओं की जानकारी दी गई है जिसमें बताया गया है कि आपकी परीक्षा 23 जून से लेकर 9 जुलाई 2025 तक आयोजित करवाई जाएगी इसके अंदर किसी परीक्षा को किस दिन का आयोजित करवाया जाएगा यह जानकारी उपलब्ध करवाई गई है इसके साथ ही परीक्षा कि पारी में आयोजित होगी यह भी बताया गया है।
डीएसएसएसबी एक्जाम कैलेंडर जारी हो गया है यह कैलेंडर जून और जुलाई के अंदर आयोजित होने वाली परीक्षाओं के लिए जारी किया है जो 23 भी को जारी किया गया है इसमें दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड द्वारा जून जुलाई की एग्जाम डेट घोषित की गई है यह परीक्षाएं 15 दिन तक आयोजित करवाई जाएगी, दिल्ली एड्रेस सेवा चयन बोर्ड ने विभिन्न डिपार्टमेंट के अंदर ही परीक्षाओं की एग्जाम डेट घोषित की है यहां पर एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से 5 से 7 दिन पहले जारी किए जाएंगे जिसको आप अपने एप्लीकेशन नंबर की सहायता से लॉगिन करके डाउनलोड कर सकते हैं।
डीएसएसएसबी एक्जाम कैलेंडर जून 2025 जारी
23 जून 2025 (सोमवार) को तीन शिफ्टों में परीक्षा आयोजित होगी। पहली शिफ्ट सुबह 9:00 बजे से 11:00 बजे तक होगी जिसमें जूनियर डिस्ट्रिक्ट स्टाफ ऑफिसर/जूनियर इंस्ट्रक्टर (होम गार्ड)/इंस्ट्रक्टर सिविल डिफेंस (पद कोड 78/23) की परीक्षा DGHS विभाग के अंतर्गत होगी। दूसरी शिफ्ट दोपहर 1:00 बजे से 3:00 बजे तक फार्मासिस्ट (होम्योपैथी) (पद कोड 72/23) की परीक्षा आयुष निदेशालय के अंतर्गत होगी। तीसरी शिफ्ट शाम 5:00 बजे से 7:00 बजे तक ‘आया’ (पद कोड 04/24) की परीक्षा महिला एवं बाल विकास विभाग (WCD) द्वारा आयोजित होगी।
24 जून 2025 (मंगलवार) को पहली शिफ्ट में सुबह 9:00 बजे से 11:00 बजे तक वैक्सीनेटर (पद कोड 72/24) की परीक्षा NDMC द्वारा आयोजित की जाएगी। दूसरी शिफ्ट दोपहर 1:00 बजे से 3:00 बजे तक असिस्टेंट कम्युनिटी ऑर्गेनाइज़र (पद कोड 32/24) की परीक्षा MCD द्वारा आयोजित होगी। तीसरी शिफ्ट शाम 5:00 बजे से 7:00 बजे तक TGT (स्पेशल एजुकेशन टीचर) (पद कोड 33/23) की परीक्षा शिक्षा निदेशालय और फील्ड क्लर्क (पद कोड 70/24) की परीक्षा सिविल डिफेंस विभाग द्वारा ली जाएगी, 25 जून 2025 (बुधवार) को सुबह 9:00 से 11:00 बजे तक फार्मासिस्ट (पद कोड 69/24) की परीक्षा MAIDS द्वारा आयोजित की जाएगी।
26 जून 2025 (गुरुवार) को दो शिफ्टों में परीक्षा होगी। पहली शिफ्ट सुबह 9:00 से 11:00 बजे तक और तीसरी शिफ्ट शाम 5:00 से 7:00 बजे तक TGT (स्पेशल एजुकेशन टीचर) (पद कोड 33/23) की परीक्षा शिक्षा निदेशालय द्वारा कराई जाएगी, 27 जून 2025 (शुक्रवार) को शाम 5:00 से 7:00 बजे तक ड्राफ्ट्समैन ग्रेड II (पद कोड 49/24) की परीक्षा MCD द्वारा आयोजित की जाएगी।
28 जून 2025 (शनिवार) को तीन शिफ्टों में परीक्षा होगी। पहली शिफ्ट सुबह 9:00 से 11:00 बजे तक डाइटीशियन (पद कोड 44/24) की परीक्षा MCD द्वारा, दूसरी शिफ्ट दोपहर 1:00 से 3:00 बजे तक लेबर ऑफिसर (पद कोड 53/24) की परीक्षा DTC द्वारा, और तीसरी शिफ्ट शाम 5:00 से 7:00 बजे तक फिजिकल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर (पुरुष) (पद कोड 40/24) की परीक्षा महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा कराई जाएगी।
29 जून 2025 (रविवार) को तीन शिफ्टों में परीक्षा होगी। पहली शिफ्ट सुबह 9:00 से 11:00 बजे तक पर्सनल असिस्टेंट (हिंदी) (पद कोड 67/24) की परीक्षा दिल्ली ट्रांस्को लिमिटेड द्वारा और TGT (स्पेशल एजुकेशन टीचर) (पद कोड 20/22) की परीक्षा शिक्षा निदेशालय द्वारा कराई जाएगी। दूसरी शिफ्ट दोपहर 1:00 से 3:00 बजे तक पुनः TGT (स्पेशल एजुकेशन टीचर) (पद कोड 20/22) की परीक्षा शिक्षा निदेशालय द्वारा होगी। तीसरी शिफ्ट शाम 5:00 से 7:00 बजे तक असिस्टेंट केमिकल एग्जामिनर (पद कोड 61/24) की परीक्षा एक्साइज, एंटरटेनमेंट एंड लग्ज़री टैक्स विभाग द्वारा आयोजित की जाएगी।
30 जून 2025 (सोमवार) को तीन शिफ्टों में परीक्षाएं होंगी। पहली शिफ्ट सुबह 9:00 से 11:00 बजे तक, दूसरी शिफ्ट दोपहर 1:00 से 3:00 बजे तक और तीसरी शिफ्ट शाम 5:00 से 7:00 बजे तक ज़ेरॉक्स ऑपरेटर (पद कोड 86/23) की परीक्षा विभाग दिल्ली अभिलेखागार द्वारा आयोजित की जाएगी। वहीं, तीसरी शिफ्ट में असिस्टेंट डायरेक्टर (हॉर्टिकल्चर) (पद कोड 28/24) की परीक्षा MCD द्वारा और नर्स ग्रेड ‘A’ (पद कोड 90/23) की परीक्षा NDMC द्वारा आयोजित की जाएगी, 01 जुलाई 2025 (मंगलवार) को पहली शिफ्ट सुबह 9:00 से 11:00 बजे तक वेल्डर (पद कोड 27/24) की परीक्षा NDMC द्वारा कराई जाएगी। दूसरी शिफ्ट में दोपहर 1:00 से 3:00 बजे तक और तीसरी शिफ्ट शाम 5:00 से 7:00 बजे तक नर्स ग्रेड ‘A’ (पद कोड 90/23) की परीक्षा NDMC द्वारा आयोजित होगी। वहीं तीसरी शिफ्ट में डेंटल मैकेनिक (पद कोड 23/24) की परीक्षा भी NDMC द्वारा कराई जाएगी।
02 जुलाई 2025 (बुधवार) को तीनों शिफ्टों — सुबह 9:00 से 11:00 बजे, दोपहर 1:00 से 3:00 बजे और शाम 5:00 से 7:00 बजे — में नर्स ग्रेड ‘A’ (पद कोड 90/23) की परीक्षा NDMC द्वारा ली जाएगी, 03 जुलाई 2025 (गुरुवार) को भी तीनों शिफ्टों में नर्स ग्रेड ‘A’ (पद कोड 90/23) की परीक्षा NDMC द्वारा आयोजित होगी, 04 जुलाई 2025 (शुक्रवार) को तीनों शिफ्टों — सुबह, दोपहर और शाम — में पुनः नर्स ग्रेड ‘A’ (पद कोड 90/23) की परीक्षा NDMC द्वारा आयोजित की जाएगी, 08 जुलाई 2025 (मंगलवार) को पहली शिफ्ट सुबह 9:00 से 11:00 बजे तक नर्स ग्रेड ‘A’ (पद कोड 90/23) की परीक्षा NDMC द्वारा कराई जाएगी। दूसरी शिफ्ट दोपहर 1:00 से 3:00 बजे तक इंस्पेक्टिंग ऑफिसर (पद कोड 46/24) की परीक्षा लेबर डिपार्टमेंट द्वारा ली जाएगी। तीसरी शिफ्ट शाम 5:00 से 7:00 बजे स्टोर कीपर और स्टोर सुपरवाइजर (पद कोड 818/24) की परीक्षा DGHS द्वारा आयोजित की जाएगी।
09 जुलाई 2025 (बुधवार) को पहली शिफ्ट सुबह 9:00 से 11:00 बजे तक ड्राइवर स्टाफ कार ड्राइवर (साधारण ग्रेड)/ड्राइवर (LMV) (पद कोड 813/24) की परीक्षा ड्रग्स कंट्रोल/विधि, न्याय एवं कार्य विभाग/लोकायुक्त/दिल्ली अभिलेखागार आदि विभागों द्वारा आयोजित की जाएगी। वहीं, तीसरी शिफ्ट शाम 5:00 से 7:00 बजे फार्मासिस्ट/जूनियर फार्मासिस्ट (पद कोड 819/24) की परीक्षा DAMB/दिल्ली ट्रांस्को लिमिटेड द्वारा कराई जाएगी।
डीएसएसएसबी एक्जाम कलैंडर चेक करने की प्रक्रिया
डीएसएसएसबी एक्जाम कलैंडर चेक करने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर विकसित करना है जहां पर आपको एग्जाम डेट शेड्यूल के अंदर एक बार क्लिक कर देना है जिसमें जून और जुलाई का चयन करना है अब आपको कैलेंडर डाउनलोड कर लेना है जहां पर पीडीएफ फाइल आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगी इसमें पोस्ट कोड पोस्ट का नाम के अनुसार एग्जाम डेट दी गई है जिसे चेक कर ले।
डीएसएसएसबी एक्जाम कैलेंडर डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।