आरपीएससी फर्स्ट ग्रेड के लिए एग्जाम डेट घोषित कर दी गई है राजस्थान लोक सेवा आयोग की तरफ से आरपीएससी फर्स्ट ग्रेड के लिए परीक्षा आयोजित करवाई जाएगी इसके लिए परीक्षा का आयोजन 23 जून से लेकर 4 जुलाई 2025 तक होगा परीक्षा प्रत्येक दिन दो शिफ्ट के अंदर आयोजित होगी यहां पर राजस्थान लोकसभा आयोग के द्वारा इसके लिए एक नोटिस जारी किया है जिसमें इसकी डिटेल में जानकारी दी गई है आरपीएससी फर्स्ट ग्रेड के लिए सब्जेक्ट वाइज परीक्षा आयोजित करवाई जाएगी।
आरपीएससी फर्स्ट ग्रेड की तरफ से स्कूल लेक्चरर के लगभग 28 विषयों के लिए यह परीक्षा आयोजित होगी जिसके अंदर सबसे पहले जीके का ग्रुप एक का पेपर आयोजित करवाया जाएगा जो की 26 जून को होगा और सबसे अंत में कोच के अंदर अलग-अलग पेपर आयोजित होंगे जो 4 जुलाई को आयोजित करवाए जाएंगे, राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) द्वारा आयोजित आरपीएससी फर्स्ट ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा 2025 की समय-सारणी जारी कर दी गई है। यह परीक्षा 23 जून 2025 से 4 जुलाई 2025 तक आयोजित की जाएगी और विभिन्न विषयों के लिए दो शिफ्टों प्रात और अपराह्न में संपन्न होगी।
आरपीएससी फर्स्ट ग्रेड के लिए ऑनलाइन आवेदन फार्म की बात करें तो 5 नवंबर से लेकर 4 दिसंबर 2024 तक इसके लिए ऑनलाइन आवेदन फार्म मांगे गए थे आवेदन फार्म समाप्त होने के बाद में इसके लिए परीक्षा का सभी विद्यार्थी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे यहां पर सबसे पहले हम आपको बताते की राजस्थान लोक सेवा आयोग की तरफ से अभी तक ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है यह जो नोटिस हम आपको उपलब्ध करा रहे हैं वह विभिन्न मीडिया समाचार की तरफ से आया है जिसके अंदर आरपीएससी के द्वारा जो पेपर करवाने को लेकर तैयारी की जारी है वह हमने उपलब्ध करवाई है।
राजस्थान लोक सेवा आयोग आरपीएससी फर्स्ट ग्रेड के अंदर आयोजित होने वाली परीक्षाओं की जानकारी हम आपके सब्जेक्ट वाइज यहां पर उपलब्ध करवा रहे हैं इसके अंदर सबसे पहले 23 जून को सामान्य ज्ञान (ग्रुप-A) की परीक्षा सुबह 10:00 बजे से 11:30 बजे तक और हिंदी की परीक्षा दोपहर 2:30 बजे से 5:30 बजे तक होगी। 24 जून को भूगोल की परीक्षा सुबह 9:00 से 12:00 बजे तक और अंग्रेज़ी की परीक्षा दोपहर 2:30 से 5:30 बजे तक आयोजित की जाएगी। 25 जून को संस्कृत की परीक्षा सुबह 9:00 से 12:00 बजे तक तथा गणित की परीक्षा दोपहर 2:30 से 5:30 बजे तक होगी। 26 जून को सामान्य ज्ञान (ग्रुप-B) की परीक्षा सुबह 10:00 से 11:30 बजे तक और राजनीतिक विज्ञान की परीक्षा दोपहर 2:30 से 5:30 बजे तक ली जाएगी। 27 जून को इतिहास की परीक्षा सुबह 9:00 से 12:00 बजे तक और जीवविज्ञान की परीक्षा दोपहर 2:30 से 5:30 बजे तक होगी।
28 जून को रसायन विज्ञान की परीक्षा सुबह 9:00 से 12:00 बजे तक और वाणिज्य की परीक्षा दोपहर 2:30 से 5:30 बजे तक आयोजित की जाएगी। 29 जून को भौतिकी की परीक्षा सुबह 9:00 से 12:00 बजे तक तथा समाजशास्त्र की परीक्षा दोपहर 2:30 से 5:30 बजे तक होगी। 30 जून को अर्थशास्त्र की परीक्षा सुबह 9:00 से 12:00 बजे तक और उर्दू की परीक्षा दोपहर 2:30 से 5:30 बजे तक होगी। 1 जुलाई को पंजाबी की परीक्षा सुबह 9:00 से 12:00 बजे तक तथा चित्रकला की परीक्षा दोपहर 2:30 से 5:30 बजे तक आयोजित की जाएगी। 2 जुलाई को गृह विज्ञान की परीक्षा सुबह 9:00 से 12:00 बजे तक और राजस्थानी की परीक्षा दोपहर 2:30 से 5:30 बजे तक होगी।
3 जुलाई को संगीत विषय की परीक्षा सुबह 9:00 से 12:00 बजे तक आयोजित की जाएगी। इसी दिन शारीरिक शिक्षा का पेपर-I (सामान्य ज्ञान) सुबह 10:00 से 12:00 बजे तक और पेपर-II दोपहर 2:30 से 4:30 बजे तक लिया जाएगा। 4 जुलाई को कोच पदों के लिए पेपर-I (सामान्य अध्ययन) की परीक्षा सुबह 10:00 से 11:30 बजे तक और पेपर-II (कोच-फुटबॉल, हॉकी, खो-खो एवं कुश्ती) की परीक्षा दोपहर 2:30 से 5:30 बजे तक संपन्न होगी।
आरपीएससी फर्स्ट ग्रेड एग्जाम डेट यहां से डाउनलोड करें।